चाचा को LJP कोटे से मंत्री बनाया गया तो कोर्ट का रुख करूंगा : चिराग पासवान

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) मोदी कैबिनेट में विस्तार ने राजनीती को गरमा दिया है चिराग पासवान ने कहा है कि अगर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई तो वो कोर्ट का रुख करेंगे. पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद चाचा के साथ पारिवारिक सियासी जंग में फंसे चिराग पासवान का कहना है कि पशुपति कुमार पारस को स्वतंत्र कैंडिडेट के तौर पर कैबिनेट में जगह दी जा सकती है लेकिन LJP कोटे से नहीं. उनका कहना है कि पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा नहीं हैं.

गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस फेरबदल का साल 2024 में होने वाले आम चुनावों पर भी असर पड़ेगा. नई कैबिनेट में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को जगह मिलने के आसार हैं. इसके साथ ही संभावना है कि लोकजनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस को भी, रामविलास पासवान की जगह मिल सकती है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com