एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस की टीम ने राहुल भोला, मन्नू और इरफान खान को गिरफ्तार किया है.इरफ़ान खान एक इंटरप्रेटर है पुलिस ने बताया कि इरफ़ान दुसरे धर्म को बुरा भला कहता है मन्नू यादव को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) यूपी एटीएस की टीम ने धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी उमर गौतम और जहांगीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस की टीम ने राहुल भोला, मन्नू और इरफान खान को गिरफ्तार किया है.इरफ़ान खान एक इंटरप्रेटर है पुलिस ने बताया कि इरफ़ान दुसरे धर्म को बुरा भला कहता है मन्नू यादव को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि मन्नू यादव अपने घर में रखी मूर्ती के साथ तोड़ फूड भी की है . पुलिस ने बताया कि मन्नू यादव इस्लाम में कट्टर हो गया है पुलिस ने कहा कि यह सारे लोग इस्लामिक दावा सेंटर में उमर गौतम से मिल कर धर्म बदलने वलों की सर्टिफिकेट बनवाया करते थे ADG लखनऊ ने बताया कि उत्तर प्रदेश ATS लगातार छापे मारी कर रही है और भी कई खुलासे कई दिनों में किए जाएंगें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 27 जनपदों के पुलिस ऑफिसर को कहा गया है कि वह लोग खुद इसका छानबीन करें और उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश ATS खुद कई जगह छापे मारी कर रही है।
#Live | #UPPolice ADG Law and Order Prashant Kumar addresses a press conference on the reported incidents of #forcedconversion in the state. 3 more arrests made by UP ATS in the conversion case. pic.twitter.com/tPtJfAJI5m
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2021
ADG लखनऊ ने बताया कि उमर गौतम के पास बाहर देशों से करोड़ों रूपए आये और उन्होंने अपने परिवार के खातों में उन पैसे को ट्रांसफर किया जिसकी अभी और जाँच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाए गी
गौरतलब है कि कह उमर गौतम और जहांगीर की पुलिस कस्टडी कल समाप्त हो रही है या तो कल उनको अदालत में पेश किया जाए गा या फिर हो सकता है कस्टडी और आगे भी बढ़ा दी जाए