चिदंबरम ने सरकार पर कोरोना टीका के जमाख़ोरी का लगाया आरोप

“कौन जानता है, मोदी सरकार को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार दिया जा सकता है. “मोदी है तो मुमकिन है” को अब पढ़ना चाहिए “मोदी है, चमत्कार है”

नई दिल्ली:(मिल्लत टाइम्स ) 21 जून को पूरे देश में रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण के सरकारी दावों की पोल खुलने लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि सरकार ने कीर्तिमान स्थापित करने के लिए टीकों को जमा किया था। साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हो सकता है मोदी सरकार को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार दे दिया जाए!
पी चिदंबरम ने दावा किया कि रविवार को टीकाकरण किया गया और सोमवार को एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया, लेकिन अगले दिन, मंगलवार को स्थिति वही रही। उन्होंने तंज़ करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस चाल को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिल जाएगी!

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है।
मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!। उन्होंने आगे लिखा, “कौन जानता है, मोदी सरकार को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार दिया जा सकता है. “मोदी है तो मुमकिन है” को अब पढ़ना चाहिए “मोदी है, चमत्कार है”।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com