राजस्थान एसीबी की तीन बड़ी कार्यवही,रिश्वत लेते धरे गए पालिका चेयरमैन,सीनियर असिस्टेंट और पटवारी

।अशफाक कायमखानी। जयपुर।   राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला भीलवाड़ा, सीकर और बूंदी जिले का है, जहां पर एसीबी ने कार्रवाई की है।
भीलवाड़ा में ACB ने मांडलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन को रिश्वत गिरफ्तार लेते किया है*. सीकर में ACB ने तीन राज NCC बटालियन के सीनियर असिस्टेंट को ट्रैप किया है. बूंदी में पटवारी विकास शर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा हैं।
भीलवाड़ा में चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार:।
भीलवाड़ा में ACB ने मांडलगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई की हैं. यहां पर चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चेयरमैन संजय डांगी को 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया है. इसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है।
सीकर में NCC बटालियन के सीनियर असिस्टेंट ट्रैप।
सीकर ​जिले में हुई ACB की कार्रवाई करते हुये तीन राज NCC बटालियन के सीनियर असिस्टेंट विक्रम सिंह को ट्रैप किया है. एसीबी ने विक्रम सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है।
NCC के कपड़े बिकवाने की एवज में विक्रम ने घूस मांगी थी. ACB DSP जाक़िर अख्तर ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बूंदी में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बूंदी जिले में एक हल्का पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी कृषि भूमि की पैमाइश कर नकल जमाबंदी और खसरा गिरदावरी देने की एवज में बड़ा खेड़ा का हल्का पटवारी विकास शर्मा 6000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है.
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी पटवारी को परिवादी से 5000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी पहले ही परिवादी से एक हजार रुपये ले चुका था।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com