बसपा से निकाले गए साथी आना चाहें तो स्वागत है :चंद्रशेखर

भाजपा तो वोट लेती है केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर लेकिन, सीएम बनाती है ठाकुर समाज के अजय सिंह बिष्ट को (योगी आदित्यनाथ). ये भी लोकतंत्र का अपमान है.

नई दिल्ली .(मिल्लत टाइम्स )…उत्तर प्रदेश में जैसे ही चुनाव के दिन नज़दीक आ रहे हैं नेताओं के दल बदल जारी है । बसपा से निकाले गये नेताओं के प्रति सपा के साथ- साथ अब चन्द्रशेखर आजाद भी नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं । मीडिआ से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि बहुजन आंदोलन को आगे ले जाने के जो भी इच्छुक नेता हों उनका आजाद समाज पार्टी में स्वागत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूं धड़ाधड़ पार्टी से नेताओं को बहन जी निकालती रहेंगी तो वहां बचेगा कौन.

चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा पूर्ण रूप से बहुजन विरोधी है. उसके साथ तो हमारा गठबंधन हो नहीं सकता. भाजपा तो वोट लेती है केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर लेकिन, सीएम बनाती है ठाकुर समाज के अजय सिंह बिष्ट को (योगी आदित्यनाथ). ये भी लोकतंत्र का अपमान है. ऐसे जो समानान्तर दल जिनसे हमारा वैचारिक मिलाप है उनसे बात आगे बढ़ेगी. दल के नाम का खुलासा बाद में करेंगे. अभी हम लोग लड़ेंगे जातिगत जनगणना के लिए. इसके अलावा प्रमोशन में आरक्षण के लिए भी लड़ेंगे.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com