किसान नेता राकेश तकित ने ममता बनर्जी से की मुलाकात , खेती और स्थानीय किसानों पर की चर्चा

 ममता बनर्जी से मिले किसान नेता राकेश टिकिट, खेती और स्थानीय किसानों पर की चर्चा

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )  भारतीय किसान संघ के नेता राकेश तकित ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। बैठक के दौरान खेती और स्थानीय किसानों पर चर्चा की गई।

राकेश तकित ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करती रहेंगी। हम उनके सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। पश्चिम बंगाल को एक आदर्श राज्य के रूप में कार्य करना चाहिए और किसानों को अधिक लाभ प्रदान करना चाहिए,

इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उद्योग बुरी तरह प्रभावित हैं और दवाओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है. पिछले 7 महीने से उन्होंने किसानों से बात करने की जहमत नहीं उठाई। हम मांग करते हैं कि कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए।”

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com