मदरसा शिक्षको का 19 महीने से वेतन भुगतान नहींं होना दुर्भावनापूर्ण : कमर अख्तर

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष की कार्यशैली चिंताजनक:
सीतामढ़ी। 2459+1 कोटि अंतर्गत 609 कोटि के मदरसा शिक्षको को 19 महीने से वेतन भुगतान नहींं होना दुर्भावनापूर्ण। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी की कार्यशैली चिंताजनक है। यह आरोप मुस्लिम सिटीजंस फार एम्पावरमेंट के अध्यक्ष मो कमर अख्तर ने प्रेस बयान जारी कर लगाया है। मो कमर अख्तर ने कहा कि मदरसा बोर्ड और जिला शिक्षा कार्यालय के कारण अब वेतन भुगतान नही हो पाया है। बोर्ड द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से 88 मदरसों की प्रश्नगत स्थलीय जांच प्रतिवेदन की मांग की गई थी। परंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समय पर जांच प्रतिवेदन नही भेजी गई। मार्च 2021 में बोर्ड को जांच प्रतिवेदन भेजा गया। इसके बावजूद अब तक वेतन भुगतान नही हो पाना अफसोसजनक है। 19 महीने से वेतन नही मिलने से शिक्षको को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। भुखमरी की नौबत आ गई है। मदरसा के दो शिक्षक खालिद अशरफ और मो रेयाजुददीन की मौत भी हो चुकी है। दोनों कार्यालय के लापरवाह कार्यशैली के चक्कर मे शिक्षकों का जीना मुहाल हो गया है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष की भुमिका हास्यापद है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने ज्ञापांक 58 दिनांक 16 मार्च 2021को आदेश में 61 मदरसों की संबद्धता बरकरार रखते हुए तत्वकाल प्रभाव से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियो के भुगतान का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया। । इसकी प्रतिलिपि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के लेखा शाखा, आई टी शाखा,परीक्षा नियंत्रक को भेजी गई थी। आदेश में यह भी अंकित किया गया था कि पत्रांक 1800 दिनांक 4 जुन 2020 के द्वारा 2459+1 कोटि अंतर्गत 609 कोटि के तहत मदरसा के संबध में सी डब्लू जे सी नंबर 20406/2018 के आलोक मे सीतामढ़ी जिला के 88 मदरसों की स्थलीय जांच हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्दशित किया गया था। जांच प्रतिवेदन नही भेजने के कारण बोर्ड ने अपने पत्रांक 2355 दिनांक 22 जुलाई 2020 को इन मदरसों की संबद्धता वापस से लिया था। मो कमर अख्तर ने कहा कि अध्यक्ष एवं सचिव ने वेतन भुगतान के आदेश को दो दिन बाद ही वापस ले लिया। अपने ज्ञापांक 62/21दिनांक 19 मार्च 2021 मे जिला शिक्षा पदाधिकारी से 27 मदरसों की यथाशीघ्र जांच प्रतिवेदन भेदने को कहा। पुनः समीक्षा आवश्यक है कहते हुए 16 मार्च को निर्गत आदेश को वापस ले लिया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ने अपने पत्रांक 750 दिनांक 16 मार्च 2021 को ही प्रश्नगत 88 मदरसों का स्थलीय प्रतिवेदन बोर्ड एवं विशेष निदेशक मा शिक्षा,पटना को भेज दिया था। 19 मार्च को बोर्ड द्वारा 27 मदरसो की प्रतिवेदन मांगे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ने पत्रांक 806 दिनांक 24 मार्च 2021 में कहा कि 16 मार्च 2021 को ही 88 मदरसा की स्थलीय जांच प्रतिवेदन ईमेल आई डी पर एवं निबंधित डाक से बोर्ड को भेजी जा चुकी है। इस संबध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिंद्र कुमार ने कहा कि माननीय उच्च न्यायलय एवं मदरसा शिक्षा बोर्ड के निर्देश के आलोक में प्रश्नगत 88 मदरसा की जांच प्रतिवेदन फरवरी में बोर्ड को भेजी जा चुकी है। वेतन के लिए आवंटन प्राप्त है। बोर्ड ने मार्च में 61मदरसे के शिक्षक एवं कर्मियो के भुगतान का आदेश दिया था, लेकिन कतिपय कारण से बोर्ड ने आदेश वापस ले लिया। बोर्ड के आदेश के पश्चात वेतन भुगतान किया जा सकता है। अख्तर ने कहा जांच प्रतिवेदन भेजने जाने के बावजूद बोर्ड द्वारा वेतन भुगतान नही किया दुर्भागय पुर्ण है। बोर्ड के अध्य्क्ष इस को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र मदरसा शिक्षको के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com