सच बोलने पर कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स): बीजेपी सरकार लगातार उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो मरीजों की मदद कर रहे हैं,उन्हें ऑक्सीजन दे रहे हैं,उनका इलाज करा रहे हैं , और सरकार की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं। पहले पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया, उनके खिलाफ कार्यवाही की गई और अब कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले भी नूरी खान को गिरफ्तार किया गया था। उज्जैन के अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में नूरी खान को गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर धारा 188 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नूरी खान लगातार कोविड अस्पतालों में जाकर उन पर नजर रख रही थीं। कि किन मरीजों को किन अस्पतालों में क्या स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं ,और क्या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इन सब पर नूरी खान बारीकी से नजर रख रही थीं। कई कोरोना सेंटरों पर जाकर उन्होंने खुद जायजा लिया। खुद लोगों की मदद कर रही हैं, एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए उन्होंने अपना प्लाज़्मा तक डोनेट किया। इसी के चलते जब उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज में होने वाली लापरवाही को देखा तो कई सवाल उठाये। उन्होंने देखा कि अस्पतालों और कोरोना सेंटर में मरीजों के इलाज में कोताही बरती जा रही है। इलाज के नाम पर मरीजों को बहुत बुरी तरीके से ट्रीट किया जा रहा है यहां तक कि मेडिकल सुविधाएं भी उन तक नहीं पहुंच रही हैं कोई जरूरी सामान जिनकी उनको जरूरत है वह कुछ भी उपलब्ध नहीं है तो उन्होंने इसके चलते आवाज उठाई और डॉक्टरों से अस्पताल से वहां के प्रशासन से ये सवाल पूछा कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों हो रही है।
इसी कारण वहां की प्रसाशन ने उनके ऊपर धारा 188 और धारा 353 लगा दी और धारा के तहत नूरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि नूरी खान ने जगह-जगह हॉस्पिटलों में और कोरोना सेंटर में जाकर खुद हालातों का जायजा लिया था जहां पर उन्होंने पाया कि बीजेपी सरकार किस तरह से नाकाम हो रही है। किस तरह इलाज के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। नूरी ने इन सब को रिकॉर्ड किया और कुछ तस्वीरों को लिया कुछ तस्वीरों को तो उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट भी किया था।
उन्होंने कहा था कि कल वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रख रहीं हैं जिसमे BJP का पर्दाफाश करने वालीं हैं। नूरी खान इस कॉन्फ्रेंस में एक बहुत बड़ा खुलासा करने वाली थीं। इसी खुलासे की डर की वजह से नूरी को कॉन्फ्रेंस से ठीक 1 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया , ताकि बीजेपी सरकार की जो खामियां हैं इलाज को लेकर कोरोना मरीजों को लेकर हॉस्पिटलों में जिस तरह का माहौल है, जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है उन सबको नूरी खान कल बेनकाब करने जा रही थीं। बेनकाब होने की डर की वजह से नूरी खान को आज बीजेपी सरकार ने गिरफ्तार करा दिया है।
इससे पहले भी नूरी खान को गिरफ्तार किया गया था। बीजेपी सरकार किस तरह से अपने काम को लापरवाही से कर रही है,इसी के लिए नूरी खान आवाज उठा रही थीं। और इनकी आवाज उठाने का नतीजा यह हुआ कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।अब दुबारा उन्होंने बीजेपी हुकूमत के खिलाफ बोलने की हिम्मत की तो फिर से उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। वह काफी टाइम से लगातार इस महामारी में मरीजों से मिल रही थीं।हॉस्पिटलों में जा रही थीं। कोरोना सेंटर में मरीजों से बातचीत कर रही थी,डॉक्टरों से लगातार संपर्क में थी कि किस तरह से मरीज़ों का इलाज हो रहा है ,यहां तक की वह अस्पतालों में मेडिकल जरूरत की सभी सुविधाएं पहुंचा रही थीं जैसे- ऑक्सीजन सिलेंडर ,दवाइयां, वेंटिलेटर ,बेड आदि।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com