जयपुर में SHO के सरकारी आवास पर मिला डेढ़ किलो गांजा, देसी कट्टा और 11 कारतूस

 

एसीबी ने राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाने के एक हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है. मामले में थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह फरार हैं.

भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

*जयपुर*. राजस्‍थान में कोरोना काल में भी भ्रष्टाचार का खेल जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

इस मामले में भट्टा बस्ती थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह की भूमिका पर भी जब सवाल उठे तो वह एसीबी को गच्चा देकर फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है.

कार्रवाई के बाद में जब एसीबी की टीम ने थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह के सरकारी आवास की तलाशी ली तो वह चौंक गई. थानाप्रभारी के आवास पर सर्च अभियान में 315 बोर का एक देसी कट्टा, 11 कारतूस, 5 कटार और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ. बरामद 11 कारतूस में से 9 कारतूस 315 बोर के और दो 7.62 एमएम के हैं. इस पर एसीबी अब थानाप्रभारी के खिलाफ मादक पदार्थ और हथियार मामले में अलग से भी मामला दर्ज करेगी.

*20 हजार रुपये मासिक बंधी*
एसीबी ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. उसने जयपुर कमिश्नरेट के भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. रिश्वत की यह राशि भट्टा बस्ती क्षेत्र में निर्माण कार्यों में लगी ठेकेदार की गाड़ी के परिचालन में बाधा न पहुंचाने की एवज में ली गई थी. इसके लिए रिश्वत की राशि के तौर पर 20 हजार रुपये मासिक बंधी के तौर पर मांगे गये थे, लेकिन बाद में सौदा 15 हजार पर तय हुआ.

*थानाप्रभारी के नाम पर मांग रहा था रिश्वत*
हेड कांस्टेबल ठेकेदार से यह राशि थानाप्रभारी के नाम पर मांग रहा था. परिवादी की शिकायत पर जब उसका सत्यापन करवाया गया तो वह सही साबित हुई.

उसके बाद एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई की भनक पाकर थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह फरार हो गया.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com