जाप के कार्यकर्ताओं ने नितीश कुमार का क्या पुतला दहन,और जल्द गरिबों के नेता को जेल से रिहा किया जाए, अनिसुर रहमान

सीतामढ़ी,( मुजफ्फर आलम)
नानपुर प्रखंड में पप्पू यादव जी के गिरफ्तारी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया इस अवसर प जन अधिकार पार्टी के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो० अनिसुर रहमान ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है आम लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रही है दवा की कालाबाजारी हो रही है आम लोगों की सांसें रुक रुक कर चल रही है ऐसे में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी बिहार के सभी जगहों पर अपना जिंदगी जोखिम में डालकर लोगों की रुकती सांसों में ऑक्सीजन भरने का काम कर रहे थे दवा एवं दूसरी जरूरी चीजों को जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम कर रहे थे बिहार की सरी गली व्यवस्था को उजागर करने के एवज में बिहार के मसीहा को जेल में बंद करके नीतीश कुमार अपने सहयोगी भाजपा को खुश करने का काम किया है। लाल बाबू यादव ने कहा कि पूरा बिहार पप्पू यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरने को तैयार है डॉक्टर फैज आलम कहा कि एंबुलेंस की जमाखोरी कर बालू धोने वाला जेल के बाहर मजे मार रहा है और इंसानियत को बचाने वाला मसीहा पप्पू यादव आज जेल के अंदर बंद है। युवा नेता मनीष पासवान विश्व युवा परिसद अध्यक्ष ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी ने मानवता को शर्मसार कर दिया है पार्टी मांग करती है कि पप्पू यादव को अविलंब रिहा कर बीजेपी के प्रवक्ता व सांसद राजीव प्रताप रूडी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव गजली रेहान, अफ़रोज़ ददरी,लालबाबू यादव मुखिया प्रत्याशी नानपुर दक्षिणी पंचायत, मो० एजाज मुखिया पद के प्रत्याशी नानपुर दक्षिणी पंचायत, मो अरबाज
मोहम्मद जावेद आलम, असद खान कोइली, सैफ अली, मोहम्मद आले, मो० इकराम ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं एवं पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की गई।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com