नंदीग्राम में ममता जी के हार का शोर मचा कर मोदी जी को बचा रही है, शिवानंद तिवारी

 

पटना-,: ( मुजफ्फर आलम) बंगाल में ममता बनर्जी बड़े फासले से चुनाव जीत गई हैं. लेकिन स्वयं नन्दीग्राम में बहुत ही कम वोटों से हार गई हैं.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी की बंगाल की बड़ी और असाधारण जीत की चमक को धूमिल करने के लिए बार-बार नंदीग्राम में उनकी हार की चर्चा कर रही है. दरअसल भाजपा नन्दी ग्राम में ममता जी की हार का शोर मचाकर नरेंद्र मोदी जी का बचाव कर रही है. क्योंकि बंगाल का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम ममता बनर्जी बन गया था. कहा जा सकता है कि बंगाल की हार ने मोदी जी की भविष्य की राजनीति के लिए ख़तरे की घंटी बजा दी है. देश का ध्यान इस ओर नहीं जाए इसलिए ममता जी की नंदी ग्राम की हार का उसे बहाना मिल गया है.
ममता असाधारण लड़ाकू महिला हैं. झोंक में कभी-कभी दु:साहस कर जाती हैं. कलकत्ता के भवानीपुर से, वे लगातार चुनाव जीतती रही हैं. उस सीट को उन्होंने छोड़ दिया और अकेले नंदीग्राम में ही लड़ने का फैसला किया. वह आराम से भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों पर चुनाव लड़ सकती थी. याद कीजिए 2014 में नरेंद्र मोदी जी अकेले वाराणसी से लड़ने का साहस नहीं दिखा पाए थे. अपनी पक्की जीत वाली बड़ोदरा को उन्होंने नहीं छोड़ा था. ममता जी मोदी जी के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा साहसी हैं. बंगाल ने नरेंद्र मोदी ब्रांड राजनीति को ख़ारिज कर दिया है. मोदी जी को बंगाल ने संदेश दिया है. किसी भी व्यक्ति से यह देश बहुत बड़ा है.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com