संगठन ने छबड़ा में खोला कानूनी सहायता केंद्र_
बारां (राजस्थान)।
पिछले दिनों बाईक खड़ी करने की मामूली सी बात को लेकर बारां जिले के छबड़ा कस्बे में हुई सांप्रदायिक घटना में हिंसा के शिकार पीड़ितों को कानूनी मदद देने का फैसला पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने किया है। संगठन के जिला सचिव मोहम्मद असलम ने बताया की घटना के बाद से ही पीड़ित लोगो के ज़रिये संगठन से कानूनी मदद की मांग की जा रही थी। लेकिन कर्फ्यू के चलते कस्बे में जा कर पीड़ितों से मुलाक़ात करना और कानूनी मदद देना संभव नहीं होपा रहा था।
कस्बे मे कर्फ्यू खुलते ही संगठन के पदाधिकारियो ने कल एक बैठक करके छबड़ा कस्बे में ही कानूनी सहिता केंद्र खोलने का निर्णय लेकर आज कस्बे में कानूनी सहायता केंद्र खोल दिया गया है। सहायता केंद्र का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने करत हुये कहा की संगठन पीड़ितों के साथ अपने इतिहास के मुताबिक मजबूती से खड़ा हुआ है। संगठन की लीगल टीम ने छाबड़ा हिंसा में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए योजना तैयार कर ली है साथ ही आगज़नी और लूटपाट से नुकसान की भरपाई के लिए संगठन सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए भी हर संभव प्रयास करेगा। संगठन की प्राथमिकता आरोपीयों को कानूनी तौर से सजा दिलवाने की है। इसके अलावा हिंसा में अपना कारोबार गवा चुके लोगो के पुनर्वास के लिए भी संगठन प्रयास करेगा। उद्धघाटन कार्यक्रम में एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया जिस पर पीड़ित कॉल करके कानूनी सहायता के लिए परामर्श कर सकते है। उद्धघाटन कार्यक्रम में शाहिद खान,मुराद अली,गाज़ी खान,मोहम्मद इरफान,सलमान खान,अबुल कलाम,मौलाना आरिफ़ सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।कार्यक्रम का समापन केंद्र प्रभारी रशीद खान ने धन्यवाद भाषण के साथ किया।