बच्चों के लिए कमर अख्तर का लगातार मास्क वितरण अभियान जारी
महादलित टोला मे बच्चों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता ने किया मास्क वितरण
मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी- बच्चों के लिए लगातार निःशुल्क मास्क वितरण का अभियान सामाजिक कार्यकर्ता मो कमर अख्तर के द्वारा जारी है। इस अभियान के तहत मधेसरा पंचायत के महादलित टोला लछमीपुर मे बच्चों को मास्क दिया। वहीं बच्चों को समझाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर स्कूल बंद कर दिया गया है। इसलिए आप लोग घर मे रहे। अनावश्यक घर से नहीं निकले। घर से निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें। साबुन से हाथ धोंए। वहीं अभिभावक को कहा कि हमें सजग और सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना से बचाव आवश्यक है। सरकार एवं प्रशासन इस संबंध मे जो दिशा निर्देश दे रही है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करे। हम घर मे रहे सुरक्षित रहेंगे। हमें यह ध्यान देना है कि स्कूल कोरोना से बचाव को लेकर बंद, है तो हम बच्चों को घर से अनावश्यक नहीं निकलने दें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें एवं भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। उन्होंने कहा कि यह अभियान चलाने का मकसद है कि बच्चें भी मास्क का उपयोग करें और कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक चेतना बढ़े। महिला विकास मोर्चा की सचिव रीना कुमारी ने कहा कि बच्चों मास्क हमेशा पहन कर ही घर से बाहर निकलें। वही कमर अख्तर के इस अभियान प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान से बच्चों मे भी मास्क पहनेंगे एवं मास्क के प्रति सामाजिक जागरूकता आयेगी। मौके पर मंजू देवी सहित अन्य महादलित टोला के निवासी मौजूद थे।