नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) इस डिजिटल दौर में लोग मैन स्ट्रीम मीडिया से ज्यादा युटुब न्यूज़ चैनल देखना अधिक पसंद करते हैं । क्योंकि यह हर वक्त आपको हर गली नुक्कड़ की शहर की विदेशों की खबरों को बिना किसी मिलावट के यूजर्स को सच दिखाने का हुनर रखते हैं ।और यही वजह है कि मैन स्ट्रीम मीडिया से ज्यादा लोग युटुब चैनल्स को देखना ज्यादा अच्छा समझते हैं
आज यूट्यूब ने पल पल न्यूज़ चैनल को यह कह कर बैन कर दिया है कि इस चैनल ने यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन किया है इस चैनल के 19 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबरस हैं। इस चैनल ने मिल्लत टाइम्स से बातचीत में बताया कि यूट्यूब ने किस लिए उनके चैनल को निलंबित किया।
पल पल न्यूज़ चैनल जिसकी एडिटर खुशबू अख्तर हैं इस तरह कई चैंनल पब्लिक को सच दिखाने का हुनर रखते है। पल पल न्यूज़ चैनल को ये कह कर कर 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया कि उन्होंने यूट्यूब गाइड लाइन का उल्लंघन किया है। इस चैंनल ने लखनऊ की एक रिपोर्ट चलाई थी जो कि लखनऊ के बारे में थी। उन्होंनें वहां का सूरते हाल दिखाया था। पल पल ने उस वीडियो में न कोई एडिटिंग की थी ना ही एंकरिंग बस जो था वो सच दिखाया। यूट्यूब की तरफ से कहा गया कि वह गलत न्यूज़ दिखा रहे हैं उनकी इस रिपोर्ट में मिस इंफॉर्मेशन है। जबकि पल पल न्यूज़ के पास लखनऊ से ही एक व्यक्ति का कॉल आया था और उसने लखनऊ का पूरा सूरते हाल दिखाया था। इस वीडियो को 10 मिनट में 10000 लोगों ने देखा और 15 मिनट में इस वीडियो को डिसलाइक के साथ डिलीट कर दिया गया पल-पल वालों ने इस पर यूट्यूब वालों से पूछा की वीडियो क्यों डिलीट की गई है क्या वजह थी उसको डिलीट करने की तो उन्होंने यह कहा कि आपकी वीडियो में मिस इनफॉरमेशन है।इसमें कोई सच्चाई नहीं है पल-पल वालों ने उनसे बात की है की वीडियो अगर डिलीट किया है तो तो हमारी चैनल को बैन मत कीजिए ताकि हम बाकी खबरों को दिखा सकें। उसके बाद उन्होंने बरेली में नरसिंघनानंद के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट की एक वीडियो अपलोड की थी उनकी इस वीडियो को भी यूट्यूब में यह बोलकर डिलीट कर दिया कि आपका चैनल सरकार और नरसिंघानंद का हरासमेंट कर रहा है इसलिए आपके चैनल को 15 दिनों के लिए बैन किया जा रहा है। इस बीच पल पल न्यूज़ चैनल ने यूट्यूब से बात करने की कोशिश की। उन्होंने कहा हमारे चैनल को स्टील ऑन रखें ताकि हम अपने यूजर से कनेक्ट रखें हम से लाखों लोग जुड़े हुए हैं हम उन तक अपनी खबरों को पहुंचा सके बस इतना कर दीजिए अगर आपको हमारी वीडियो डिलीट करनी है तो कर दीजिए हमारे कंटेंट को डिलीट करना है तो वह भी कर दीजिए पर स्टील हमारे चैनल को ऑन रहने दीजिए पर फिर भी यूट्यूब ने उनके चैनल को 15 दिनों के लिए बैन कर दिया इस सिलसिले में पल-पल ने यूट्यूब को कई मर्तबा ईमेल भी किये पर यूट्यूब वालों ने उनकी ई-मेल को खारिज कर दिया है और उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया । वह अब भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनका चैनल किसी तरह से दोबारा चालू हो जाए ताकि वह अपने यूजर्स और विवर से कनेक्ट रह सकें। यह ऐसा पहला वाक्या नहीं है जब यूट्यूब वालों ने किसी चैनल को बैन किया हो, इससे पहले भी कई मर्तबा यूट्यूब ने कई यूट्यूब न्यूज़ चैनल को 1 हफ्ते के लिए या कभी-कभी 15 दिनों के लिए बैन कर दिया है अभी हाल ही में मिल्लत टाइम्स न्यूज़ चैनल को भी 1 हफ्ते के लिए बैन कर दिया गया था। मिल्लत टाइम्स ने महाराष्ट्र में कोविड की एक रिपोर्ट चलाई थी जिसके एवज में यूट्यूब में उनको भी बंद कर दिया था