दिल्ली ( मिल्लत टाइम्स ।शबीना सैय्यद)
NDTV के वरिष्ठ पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट और प्रेस क्लब के मेम्बर मुन्ने भारती पर कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला बोला। मुन्ने भारती बटला हाउस जा रहे थे कि अचानक नई बस्ती के पास जो कि जामिया नगर पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर है कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की । उस वक़्त मुन्ने भारती ने मास्क पहना हुआ था। उन लोगों ने मुन्ने भारती का मास्क खींचकर उनके चेहरे को लहूलुहान करना चाहा। पर बदमाश अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए । शोएब जामेई इत्तेफाकन उस वक़्त वहां से गुजर रहे थे। उनकी नज़र जैसे ही इस घटना पर पड़ी तो फौरन उनको इस हादसे की चपेट में आने से बचा लिया ।
@CPDelhi @DCPSEastDelhi कुछ बदमाशों ने मुझपर जामियानगर के नई बस्ती ( पुलिस बूथ) के पास मेरा मास्क खींच कर चेहरे पर बिलेट से हमला करने ही वाले थे की गुजर रहे @shoaibJamei ने जान बचाई,SHO शाहीन बाग़ को सूचना फ़ोन पर दी, पुलिस पहुँची लेकिन गिरफ़्तारी नहीं, @PCITweets @LtGovDelhi
— Munne Bharti (@munnebharti) April 19, 2021
ताअज्जुब की बात है कि ये घटना सिर्फ पुलिस थाने से महज़ कुछ ही दूरी पर हुई थी, तो सोचने वाली बात ये है कि उन लोगों को पुलिस का भी ख़ौफ नहीं था ।
आतिफ़ रशीद राष्ट्रीय वाइस चेयरमैंन राष्ट्रीय अल्पसंखयक आयोग एवं सदस्य – राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग, भारत सरकार ने dcp southeast दिल्ली पुलिस को ट्वीट करके तत्काल हमला करने वालों की गिरफ़्तारी और मुन्ने भारती को सुरक्षा मुहैया कराने को लिखा है। VC-NCM सहित सैंकड़ो पत्रकारों ने इस मामले पर अपनी पहल की है और मुन्ने भारती के हक़ में ट्वीट किया है।
इस घटना की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सख्त निंदा की है। पीसीआई ने कहा कि इस तरह की घटना अस्वीकार है। ऐसे लोगों के खिलाफ फ़ौरन कार्यवाही की जानी चाहिए।
This is unacceptable. @CPDelhi @DCPSEastDelhi please take a look https://t.co/XdwH114XDH
— Press Club of India (@PCITweets) April 20, 2021
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के मैनेजिंग कमेटी के फॉर्मर मेम्बर और मिल्लत टाइम्स के एडिटर शम्स तबरेज़ क़ासमी ने भी ट्वीट कर इस मामले पर चिंता जताई है।और फ़ौरन उन बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले के सिलसिले में मिल्लत टाइम्स ने दिल्ली के डीसीपी से बातचीत हुई । डीसीपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। गुनहगारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मुन्ने भारती समाज के एक काबिल हस्ती हैं । उनके साथ कुछ बुरा घटित नहीं होगा। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम उनको पूरी तरह से महफूज रखेंगें।
आपको बता दें कि मुन्ने भारती समाज के एक अच्छे नागरिक होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और जाने माने ndtv के वरिष्ठ पत्रकार हैं । इस नाते वो सोशल वर्कर के रूप में समाज के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। वो निडर होकर समाज के लोगों के काम करते हैं। जिसकी वजह से उनके कई दुश्मन बन गए हैं।
मेरी @DCPSEastDelhi से गुज़ारिश है की इस मामले की जांच कर मुलज़ीमो की गिरफ़्तारी अमल में लाएं और @munnebharti जी जो की ना ही सिर्फ वरिष्ठ पत्रकार हैँ बल्कि एक सामाजिक व्यक्ति भी हैँ जो ग़रीब मज़दूर की सेवा व क्षेत्र में बहुत से सामाजिक काम करते हैँ उनको सुरक्षा भी प्रदान की जाए! https://t.co/NTqiMJZVdF
— Atif Rasheed (@AtifRasheed80) April 19, 2021
इस तरह का ये पहला मामला नहीं है, जब किसी पत्रकार पर हमला हुआ है इससे पहले भी कई पत्रकारों के ऊपर इस तरह के जानलेवा हमले हो चुके हैं। इस देश में जब एक सच बोलने वाले पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो हम आम जनता की क्या ही बात करें । आम जनता कैसे भरोसा करे कि वो सुरक्षित है।