नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स) उत्तर प्रदेश में आज से हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए फैसला किया है कि रविवार को लॉकडाउन के फैसले के अलावा मास्क को लेकर भी सख्त फैसला लिया गया है. अब अगर कोई पहली बार मास्क न लगाए हुए दिखता है तो उसको 1,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं, अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 10,000 तक का जुर्माना देना होगा.
यूपी सरकार ने हर रविवार को राज्य को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है. इसे साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है. इसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बन्द रहेगा.
राज्य के 10 जिलों में कल ही नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा की गई थी. सूबे के 10 जिलों में शाम को 7 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं. लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज राज्य में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.