अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है! राहुल गाँधी

नई दिल्ली (असरार अहमद ) कोरोना वायरस का देश में कहर जारी है। कोरोना वायरस के बेकाबू प्रसार के डर से, लोग एक बार फिर महानगरों और बड़े-बड़े शहरों से भाग रहे हैं और अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।इसका अंदाजा आपको बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से लग सकता है।गरीबो और मज़दूरों को डर सताने लगा है कि कहीं दोबारा तालाबंदी न हो जाए क्योंकि अगर इस बार फिर तालाबंदी हुई तो लोगो की हालत और ज्यादा ख़राब हो जाए गी इन परिस्थितियों के बारे में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है! केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com