नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर शिकायत की कि नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर सुबह से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. बता दे पश्चिम बंगाल में गुरूवार को दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं. इसमें नंदीग्राम सीट पर भी मतदान जारी है जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से भाजपा की ओर से टीएमसी सरकार में मंत्री रह चुके शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं. ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को फोन कर कहा कि “नंदीग्राम के एक बूथ पर सुबह से ही स्थानीय लोगों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है.” ममता ने कहा कि “सुबह से मैं घूम रही हूं. अब मैं आपसे अपील कर रही हूं, कृपया इस पर ध्यान दें.” राज्यपाल से बात करते हुए ममता बनर्जी का एक वीडियो भी सामने आया है.
नंदीग्राम में ममता बनर्जी अपने नए प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ खड़ी हैं. अधिकारी यहां से विधायक रह चुके हैं. वो टीएमसी के बड़े नेता रहे हैं और ममता के करीबी सहयोगी रह चुके हैं. ममता ने चुनाव आयोग से यहां बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है.
ममता नंदीग्राम में अपने घर से चुनावी कार्यवाहियों पर नजर रख रही थीं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग और रिगिंग के आरोप लगाए, जिसके बाद वो 1 बजे के आसपास वहां से निकलीं. ममता ने कहा कि ‘दूसरे राज्यों के गुंडे आकर यहां पर बवाल पैदा कर रहे हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैंने सुबह से 63 शिकायतें की हैं लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.’