सीतामढ़ी- डीपीएस डायरेक्टर इंजीनियर तारिक अली खान व डॉ साजिद अली खान की मां अहमदी खानम के शव को मेहसौल कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। जुमा की नमाज के बाद दो बजे इनके जनाजा की नमाज मौलाना अब्दुल मन्नान ने पढ़ाई। हजारों की संख्या में पूरे जिले से लोग जनाजे की नमाज में शामिल हुए। बिहार के मशहूर राजनीति घराने में निधन की खबर सुन शोक की लहर दौड़ गई थी। गौरतलब है कि डॉ साजिद अली खान के पिता स्व बदीउज्जमा खान स्वतंत्रता सेनानी एवं विधायक थे, वहीं बड़े भाई स्व शाहिद अली खान बिहार सरकार के काबीना मंत्री थे। जिला एवं अन्य जिले के बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोग घर पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे थे। मृतक की मगफिरत एवं जन्नत में आला मुकाम की दुआ कर रहे थे। वहीं डॉ साजिद अली खान, डीपीएस के निदेशक तारिक अली खान, इंजीनियर आरिफ अली खान एवं खालिद अली खान को सब्र करने की गुहार लगा रहे थे। जनाजा में शामिल होने वालों में मौलाना इजहार, मौलाना अब्दुल वदुद, मौलाना मुमताज कासमी,मौलाना लियाकत, मौलाना ईश्तयाक आलम, राजद जिला अध्यक्ष शफीक खान, मो ताहीर उर्फ छोटे बाबू, अफाक खान, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष अरमान अली, मदरसा रहमानिया मेहसौल के सचिव मो जफर हाशिम, डॉ वरुण कुमार, डॉ अनीस, डॉ अंजारूल हक, मो जुनैद, मो शम्स शाहनवाज, मो कमर अख्तर, शादाब अहमद खान, अब्दुल्लाह रहमानी, जलालुदृीन खान, अलाउदृीन बिस्मिल, एकरामुल हक, ईशा रहमानी, राशीद फ़हमी, मो मुर्तुजा, मो हैदर अली, शरीफ खान, हबीबूर रहमान उर्फ मुंशी, सदरे आलम खान, डॉ इकरा अली खान समेत हजारों शामिल थे।