मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट …लुधियाना:- जिला लुधियाना को बाल श्रम मुक्त बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर सहायक श्रम कमिश्नर के नेतृत्व में कानूनगो श्री कुलदीप सिंह को कमान सौंपी गई। डिप्टी डायरेक्टर फैक्टरी श्री नरिंदर पाल सिंह व कानूनगो श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने थाना शिमलापुरी के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया B, गिल रोड पर मैसर्स वल्लभ इंटरनेशनल में रेड की गई। रेड दौरान टीम ने मैसर्स वल्लभ इंटरनेशनल से 04 बँधुआ बाल/किशोर श्रमिक मुक्त कराए। सभी बच्चे उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और कुछ बच्चे माँ बाप से कोसो दूर बिना न्यूनतम मजदूरी के 8 से 10 घँटे काम करने पर विवश थे।
बचपन बचाओ आंदोलन के दिनेश कुमार ने बताया कि रेड के लिए सुबह 10 बजे का समय दिया गया था और रेड डॉक्टर व तहसीलदार के देरी से आने के कारण 2:40 मिनट पर शुरू की गई। आज ALC बलजीत सिंह जी ने बचपन बचाओ आंदोलन व चाइल्ड लाइन की शिकायतों पर कार्यवाही हेतु रेड रखी थी लेकिन देरी की वजह से आज की कार्यवाही मात्र चाइल्ड लाइन की शिकायत पर ही की गई। रेड के बाद मुक्त बाल श्रमिकों को सिविल हस्पताल लेजाकर प्राइमरी मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य संजय महेश्वरी के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति ने मुक्त चारों बच्चों के बयान लेकर उन्हें बाल ग्रह हैवेनली पैलेस दोराहा भेज दिया।
रेस्क्यू टीम में रेवेन्यू विभाग से कानूनगो श्री कुलदीप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्री नरिंदर पाल सिंह, सेहत विभाग से डॉक्टर सुमित , शिक्षा विभाग से दलजीत सिंह, हरमिंदर रोमी, लेबर विभाग से इंस्पेक्टर कमलजीत कौर, गुरपिंदर कौर, जिला बाल सुरक्षा यूनिट से अमनदीप बावा, पुलिस विभाग से एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग की पुलिस फोर्स के साथ, बचपन बचाओ आंदोलन के दिनेश कुमार व चाइल्ड लाइन से ममता व अन्य शामिल थे।