सोमनाथ मंदिर के पास खड़े होकर महमूद गजनवी की प्रशंसा करने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) सोमनाथ मंदिर के पास खड़े होकर महमूद गजनवी की प्रशंसा करते हुए वीडियो बनाने वाले इरशाद रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इरशाद ने अपनी गिरफ्तारी के बाद माफी मांगी है। दरअसल इरशाद राशिद ने 2019 में एक वीडियो बनाया था जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में इरशाद रशीद ने कहा, “आज गजनवी को चोर या डाकू कहा जाता है। लेकिन इस्लाम का इतिहास गर्व से महमूद गजनवी के नाम पर है। इरशाद ने यह वीडियो गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से डेढ़ किलोमीटर दूर रहते हुए बनाया था ।

वीडियो को देखते हुए, सोमनाथ ट्रस्ट के प्रबंधक विजय सिंह चौरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने इरशाद को पानीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वायरल हुए वीडियो में इरशाद समुद्र तट पर खड़े थे और सोमनाथ मंदिर की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह वह मंदिर है जिसे महमूद गजनवी और मुहम्मद कासिम ने फतह किया था। यह वह समुद्र है जो पाकिस्तान को भारत से जोड़ता है। ”

महमूद गजनवी को इस्लाम का एक महान व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा, “इतिहास को पढ़ना और पढ़ाना चाहिए। इसके अलावा,” उन्होंने 4 मई, 2019 को गुजरात गए थे । उन्होंने सोमनाथ का भी दौरा किया था । वीडियो में, वह यह भी कहते हैं, “मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सभी पूजा स्थल हैं। पूजा के सभी तरीके अलग हैं। मेरा उद्देश्य किसी भी धर्म का अपमान करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है ।”

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com