New Delhi (Millat Times)….AIUDF पार्टी के चीफ मौलाना बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ फेक न्यूज़ और वीडिओ फ़ैलाने वालों के अकाउंट को सस्पेन्ड कर दिया गया है। मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने इलेक्शन कमीशन को एक लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा ऐसे लोगों पर जल्द ही कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने एक और लेटर क्राइम ब्रांच पुलिस को लिखा जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले की जाँच की मांग की है उन्होंने इसमें लिखा की इस तरह की फेक न्यूज़ उनके बारे में दिखाने वालों के अकाउंट को सस्पेंड किया जाये और उनपर रोक लगाई जाये। ताकि और कोई इस तरह की न्यूज़ न फैलाये। हाल ही में असम की एक पार्टी AIUDF के खिलाफ ट्विटर पर एक फेक वीडियो डाला गया। जिसमें वीडियो को इस तरह पेश किया है कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल ये कह रहे हैं, कि असम को एक इस्लामिक स्टेट में तब्दील कर दिया जायेगा उसमें कोई हिन्दू नही बचेगा इस बार इंशाअल्लाह, ताला और चाबी की ही जीत होगी। इस बयान को सोशल मीडिआ पर इस तरह से दिखाया गया कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल एक जातिवादी नेता हैं, वो सिर्फ मुसलमानों को सपोट करते हैं, और हिन्दुओं के खिलाफ हैं। ये वीडियो लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी (LRO ) के ट्वविटर हेंडल से 10 मार्च 2021 से Tweet किया गया था , ट्वीट में लिखा था कि असम के विधानसभा चुनाव रैली में AIUDF पार्टी के चीफ मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक भड़काऊ बयान दिया, उनके खिलफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ,और इस भड़काऊ बयान देने पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। जब इस बयान और वीडियो की जाँच की गई तो पता चला की ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव की थी। जिसमें मौलाना ने कहा था, कि मुगलों ने हमारे देश पर 800 सालों तक राज किया , क्या वो हमारे देश को एक इस्लामिक स्टेट में तब्दील कर पाए , नहीं———उन्होंने इसकी कोशिश भी नहीं की , उनके अंदर इतनी हिम्मत और ताकत ही नहीं थी की वो हमारे देश को टुकड़ों में बाँट सकें , उसके बाद 200 सालों तक हमारे देश पर अंग्रेजों ने शासन किया क्या उनके अंदर इतनी हिम्मत थी की वो ,हमारे राज्ये को इसाई राज्य में बदल सकें नहीं ————उनके अंदर भी इतनी हिम्मत नहीं थी की वो हमारे देश को विभाजित कर पाएं ,जब देश आज़ाद हुआ तब कांग्रेस ने 70 में 55 सालों तक देश पर हुकूमत की , जवाहर लाल नेहरू ,शास्त्री ,राजीव गाँधी मनमोहन सिंह से लेकर नरसिम्हा राव तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने ये नहीं सोचा की इस देश को एक हिन्दू राष्ट्र में तब्दील कर दिया जाये। लेकिन मोदी जी ने ऐसा ख्याब देखा है। आपका ये ख्याब एक झूट निकलेगा। ये बात उन्होंने उस वक़्त भीड़ को सम्बोधित करते हुए, मोदी जी और हेमंत बिस्वा पर कही थी ,क्योकि आरएसएस और बीजेपी इस देश में हिंदूवादी राजनीति करते हैं। लेकिन अब इस वीडियो को आधार बनाकर बीजेपी मीडिआ मौलाना को अपना निशाना बना रही है। जाँच पड़ताल के बाद इस वायरल वीडियो को फेक करार कर दिया गया है और जिसके ट्वविटर अकाउंट से ये वीडियो उपलोड हुए हैं उनको सस्पेंड कर दिया गया है , जैसे लीगल राइट्स ऑब्ज़र्वेटरी , वॉयस ऑफ़ आसाम , इस खबर का सच दिखाने के लिए बहुत सारे चैनलों ने पहल की जिसमें मिल्लत टाइम्स,ऑल्ट न्यूज़ , बूम बंगाल आदि चैनल शामिल हैं। भारत की मशहूर न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी ट्वीट करते हुए इस इस वीडियो को पूरी तरह फेक बताया है।