द‍िल्‍ली में सिख समुदाय ने दिखाया बड़ा दिल अब MRI-CT SCAN जैसे टेस्ट सिर्फ 50 रुपये में, जानें कहां खुला यह ‘Test का लंगर’

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं और किसी बीमारी के कारण अपना सीटी स्कैन या एमआरआई करवाना चाहते है और आपके पास उतने पैसे नहीं हैं तो अब दिल्ली में एमआरआई और सीटी-स्कैन करवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए गुरुद्वारा बंगला साहब में एक सेंटर तैयार किया गया है, जिसे ‘टेस्‍ट का लंगर’ नाम दिया गया है.


आपको बता दें क‍ि इससे पहले इसी कमेटी ने दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारे में मुफ्त डायलेसिस सेंटर शुरू किया गया था, जिसमें 101 बेड्स की व्यवस्था की गई है. बंगला साहिब गुरुद्वारे में शुरू किए गए इस टेस्ट सेंटर में बीपीएल कैटेगरी के लोगों को एमआरआई, सीटी स्‍कैन, अल्‍ट्रसाउंड और एक्स-रे के ल‍िए 50 रुपये देने होंगे और अगर वो 50 रुपये देने में भी असमर्थ है तो उसका टेस्ट मुफ्त किया जाएगा.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com