नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स )हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था .मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, मैं उसके लिए कांग्रेस का ऐहसानमंद हूं. खट्टर ने कहा कि मुझे अपनी सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा रखने का विशेष मौका मिल रहा है. आज विशेष अवसर है, अविश्वास प्रस्ताव लेकर कांग्रेस आई है. कांग्रेस सत्ता से बाहर है, इसलिए वह सत्ता में आना चाहती है. हालांकि उनका ये प्रयास सफल नहीं होगा. हमें तो जनता का विश्वास चाहिए.
सीएम खट्टर ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव का रिजल्ट तो सबको पता है. हमने किसानों के लिए बहुत काम किए हैं. जब बात चुनाव की आती है, तो विपक्ष को ईवीएम पर अविश्वास होने लगता है. जब हमारे सैनिक एयर स्ट्राइक करते हैं तो विपक्ष सबूत मांगता है. अभी-अभी कोविड वैक्सीन हमारे यहां बनी है, इस पर भी विपक्ष को अविश्वास हो गया है. इसलिए ये सब बदलना चाहिए.