नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री JJP के नेता दुष्यंत चौटाला के बीच दूरियां बनती दिखाई दे रहीं है हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य में ‘लव जिहाद’ बिल विधानसभा में पेश करने वाली है लेकिन जननायक जनता पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ‘लव जिहाद’ शब्द पर आपत्ति जताई है. चौटाला ने NDTV से कहा कि वह ‘लव जिहाद’ शब्द से सहमत नहीं हैं,
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ‘लव जिहाद’ नामक शब्द से सहमत नहीं हूं. हमें विशेष रूप से बलपूर्वक कराए जाने वाले धर्मांतरण की जाँच के लिए एक कानून मिलेगा और हम इसका समर्थन करेंगे. यदि कोई राजी होकर प्यार करता है या किसी अन्य धर्म के साथी से विवाह करने के लिए धर्मांतरण करता है, तो इस पर कोई रोक नहीं है.”
गौरतलब है की उप मुख्यमंत्री की टिप्पड़ी उस समय आई है जब देश में किसान आंदोलन तेजी से चल रहा है अब इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरयाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार मुसीबत में आ सकती है