बिहार सीतामढ़ी में शराब तस्कारों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक दारोगा शहीद, एक बदमाश भी मारा गया
हेड कांस्टेबल को भी लगी गोली
मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट…….सीतामढ़ी में शराब तस्कारों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दारोगा शहीद, एक बदमाश भी मारा गयाएसपी के नेतृत्व में छानबीन कर रही पुलिस की अलग-अलग टीम।
सीतामढ़ी में शराब के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर बरसाई गोलियां एक दारोगा व चौकीदार समेत कई जख्मी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि दारोगा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार में शराब तस्करों का तांडव जारी है। जिले के मेजरगंज थाना अंतर्गत कुंवारी गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें मेजरगंज थाने के एएसआई दिनेश राम शहीद हो गए। एक चौकीदार लालबाबू पासान भी जख्मी हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी। पुलिस की गोली से एक बदमाश रंजन सिंह मौके पर ही ढेर हो गया। अपराधियों की गोली से जख्मी एएसआइ व चौकीदार को मेजरगंज से सीतामढ़ी लाया गया। मगर, एएसआइ दिनेश राम ने दम तोड़ दिया। जबकि, चौकीदार को एक निजी नर्सिंग होम में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
एसपी अनिल कुमार के साथ कई थानों की पुलिस उस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस पर गोलिया बरसाने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंवारी गांव में शराब तस्कर व कई मामले में फरार अपराधी उस गांव में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस की टीम गांव में छापेमारी करने पहुंच गई।
पुलिस से सामना होते ही अपराधियों ने गोलियां चला दी। सबसे आगे रहे एएसआइ को ही अपराधियों की गोली लगी। सिर में गोली लगने की बात कही जा रही है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं हो सका है कि उनको कितनी गोलियां लगी हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शराब तस्करों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ ने बिहार में एक बार फिर से शराब के बड़े गोरखधंधे को उजागर कर दिया है।