नई दिल्ली (असरार अहमद ) पिछले 80 दिनों से देश के अलग अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है देश की राजधानी के तकरीबन सभी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है, देश भर के लोगों का किसानों को समर्थन हासिल है।
सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज मौलाना सज़्ज़ाद नोमानी सिंघु बॉर्डर पहुंचे । उन्होंने ने कहा कि पूरा देश किसानों के साथ है देश के हर वर्ग का समर्थन हमारे किसान भाईयों को हासिल है । पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जान गई है मोदी जी आपने चुनाव EVM से जीता था मौलाना सज़्ज़ाद नोमानी ने कहा कि अगर संसद में देश के प्रधानमंत्री यह बात कहते हैं कि MSP था MSP रहेगा तो आखिर उसको लिखित में क्यों नहीं देते।
मौलाना ने कहा कि यह देश भाई चारे का था इसके भाईचारे की मिसाल पूरी दुनियां में दी जाती थी लेकिन थोड़े से लोग जिनका चरित्र ठीक नहीं है आज उनकी वजह से देश का भाईचारा खतरे में आगया है ,वह समझ रहे है की हम हमेशा सत्ता पर काबिज़ रहे गें लेकिन उनकी यह भूल है आज दो धर्मों को लड़ा कर चुनाव जीते जा रहे हैं लेकिन देश के लोग इन सारी चीजों को देख रहे हैं और बहुत जल्द ही इसका नतीजा देखने को मिले गा और फिर से देश की एकता लौट आए गी।
मौलाना सज़्ज़ाद ने कहा की हमारा समर्थन किसानों के साथ है और आखिरी दिन तक हम इनके साथ रहे गें।