पूर्वी दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान होकर SDPI त्रिलोकपुरी के कार्यकर्ताओं ने खुद संभाली सफाई की कमान

नई दिल्ली :कई दिनों से दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम के बीच दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की सैलरी में देरी के कारण दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके कारण दिल्ली की सड़कों पर कूड़े का ढेर जमा हो गया है तथा पूरा शहर कूड़ेदान में तब्दील हो गया है जिसके कारण आम दिल्ली वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इस गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में घटी त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक का बस स्टैंड जोकि अब एक कूड़ेदान में तब्दील हो चुका था जिस की बदबू पूरे मोहल्ले में फैल गई थी तथा लोगों का यहां से आना जाना दूभर हो चुका था और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ था यह देखते हुए एसडीपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता दिनांक 1 फरवरी 2021 को त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक के बस स्टैंड व अन्य जगह जहां कूड़े का ढेर लगा था पर आए और रात भर कड़ी मेहनत करने के बाद पूरे बस स्टैंड को साफ किया तथा स्थानीय लोगों ने भी एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग किया।

सफाई के बाद एसडीपीआई के कार्यकर्ता ने बताया की मोहल्ले की साफ सफाई हमारी नैतिक जिम्मेदारी है यदि सत्ता में बैठे हुए लोग इस जिम्मेदारी को नहीं निभाएंगे तो एसडीपीआई के कार्यकर्ता इस नैतिक जिम्मेदारी को निभाएंगे।
इस मौके पर इलमान, मुस्तकीम, शहजाद, फैजान, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रहमान, मलिक, समीर, मोहम्मद आकिब, परवेज, तफसीर, तोसिफ़, वाहिद कुरेशी व अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com