बिहार सीतामढ़ी तीसरा और अंतिम चरण का मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न

बिहार ….(मेराज़ आलम) सीतामढ़ी जिले के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड एवं बाजपट्टी में
उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। कही से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। 23-रीगा में मतदान 57.5 प्रतिशत , 24- बथनाहा में 57.25 प्रतिशत ,25- परिहार में 55.15 प्रतिशत,26- सुरसंड में 58.35 प्रतिशत एवं 27- बाजपट्टी में 52.99 प्रतिशत रहा। इस प्रकार तृतीय चरण के तहत सीतामढ़ी जिले में पांचों विधानसभा मिलाकर कुल मतदान औसत 56.24 प्रतिशत रहा। ज़िला नियंत्रण कक्ष में कई टीमों के द्वारा पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी गई, और किसी भी प्रकार का शिकायत प्राप्त होते ही शीघ्र उसका निष्पादन किया गया। मीडिया कोषांग के द्वारा मतदान आरंभ होने के पश्चात प्रत्येक दो-दो घंटे पर मीडिया को विधानसभा वार मतदान प्रतिशत उपलब्ध कराया जाता रहा। स्वयं ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कई बूथों का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com