मुंम्बई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के चोरी को पकड़ा

मुंबई:(असरार अहमद )       मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा है कि टीआरपी की ‘हेरफेर’ को लेकर रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनल की जांच की जा रही है. मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह (Paramvir Singh) ने यह जानकारी दी.इस मामले में दो लोगों को अरेस्‍ट किया गया है. उन्‍होंने बताया कि रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को इस मामले में आज या कल तलब किया जाएगा. मुंबई पुलिस के प्रमुख ने कहा कि चैनलों के बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी, इसके साथ ही विज्ञापनदाताओं से मिलने वाले फंड की भी तफ्तीश की जाएगी.
मुंम्बई पुलिस ने बहुत ही बड़ा खुलासा किया है जल्द ही रिपब्लिक टीवी के बड़े अधिकारियो पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है
मुंबई पुलिस का कहना है की रिपब्लिक टीवी टॉप के लिए पैसे देता था और बंद कमरे में भी टीवी चलता रहता था ,मुंबई पुलिस का यह भी कहना है कि अनपढ़ लोगो लोगो के घर में भी अंग्रेजी चैनल चलता रहता था
आप को बता दू कि रिपब्लिक टीवी ने सुशांत के केस को लेकर फ़र्ज़ी खबरे चलायी और रिया चक्रवाती पर मीडिया ट्रायल हुआ लेकिन आज रिया जेल से बहार आगयी है
मुंम्बई पुलिस का यह खुलासा करना दर्शाता है कि रिपब्लिक टीवी हमेशा घुठी खबरों को ही दिखता है
गौरतलब है कि BARC एजेंसी TRP को मेजर करने का काम करती है. BARC ने ये काम एक हंसा नाम की एजेंसी को दिया है.उन्‍होंने बताया कि फर्जी टीआरपी का एक नया रैकेट पकड़ा गया है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com