हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी जमीन पर गिरे, बोले- पुलिस ने मुझे धक्का दिया और लाठियां मारी.

नई दिल्ली ( असरार अहमद )         हाथरस कांड (Hathras Gangrape) को लेकर कांग्रेस (Congress) का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथरस के लिए रवाना हुए. हालांकि यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों अपनी गाड़ियों से उतरकर पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े. इस बीच एक तस्वीर यह भी देखने को मिली कि राहुल गांधी धक्का-मुक्की के बाद जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे जवानों ने उठाया., और उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया और लाठियों से मारा.

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी मारी और मुझे जमीन पर फेंक दिया. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी को पैदल चलने का अधिकार है.. हमारे जैसे आम लोग पैदल नहीं चल सकते. हमारी गाडियां रोकी गई इसलिए हम पैदल चल रहे हैं.

उधर मामले में बीजेपी ने इसे सियासी ड्रामा करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि दोनों भाई बहन सियासी रोटी सेंकने के लिए सडक पर ड्रामा कर रहे हैं. जब उन्हें इस बात की जानकारी दे दी गई है कि धारा 144 लागू है तो फिर क्यों कानून का पालन नहीं कर रहे. जब उनकी गाडियां रोकी नहीं गई तो पैदल चलकर क्या दिखाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में एसआईटी जांच कर रही है. आरोपी सलाखों के पीछे हैं. परिवार की पूरी मदद की जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस पहले तो घुट बोलती रही,रात के अँधेरे दलित बेटी का जबरदस्ती बॉडी को जला दिया पीड़िता के परिवार को घर में नजर बंद कर दिया.माँ रोटी और चिल्लाती रही की बेटी को एक बार देखने दो लेकिन पुलिस ने पास तक नहीं आने दिया और अब जब कोई मिलने उस परिवार से जारहा है तो धरा 144 लगा कर रोकने की कोशिश कर रही है ,और जाने वाले लोगो के साथ जबरदस्ती कर रही उनपर लढ़िया चलायी जा रही है .ये कैसा रामराज्य लाये हो योगी जी .?

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com