देश की आवाज़ सुनो मोदी जी ‘जायज़ माँगें हैं किसानों की, राहुल गांधी की पीएम मोदी को विडिओ के जरिये नसीहत.

नई दिल्ली (असरार अहमद )पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों के जोरदार हंगामे और वॉकआउट के बीच संसद में किसान बिल पारित कराये गए हैं. देशभर के किसान उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं.
सड़को से लेकर रेल की पटरियों तक देश के अन्नदाताओ का जोरदार प्रदर्शन जारी है .देश की तकरीबन सभी पार्टिया उनका साथ दे रही हैं .कई सांसद लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधे हुए हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तुरंत देशहित और किसानों के हित में कृषि बिल (Farmers Bills) को वापस ली जाये . राहुल गांधी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की बात पीएम मोदी से कही है. उन्होंने कहा कि देशभर के किसानों की मांगें जायज है. एक वीडियो संदेश जारी कर राहुल गाँधी ने ट्वीट किया कि “जायज़ माँगे हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी। जय किसान, जय हिंदुस्तान।

Profile photo, opens profile page on Twitter in a new tab

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
जायज़ माँगे हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी। जय किसान, जय हिंदुस्तान।

अपने वीडियो संदेश में राहुल गाँधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “किसान भाइयों आप पर तेजी से आक्रमण चालू है. सबसे पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और उसके बाद कोरोना के समय आपको एक रुपया भी नहीं दिया गया. आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है. कॉरपोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है. और अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के लिए कानून, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून लाया गया है. हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर रोकेंगे.”
पिछले दिनों विपक्षीपार्टियों के जोरदार हंगामे के बीच संसद में तीन किसान बिल पारित कराये गए हैं. देशभर के किसान भी उनका जमकर विरोध कर रहे हैं. खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान इन बिलों का खुलकर विरोध कर रहे हैं. पंजाब में पिछले तीन दिनों से रेल रोको आंदोलन चलाया जा रहा है.देश के किसानों को डर है कि नए कानून से सरकार उन्हें मिलने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य से दूर कर देगी. इसके अलावा सरकारी एजेंसियां उनका उत्पाद नहीं खरीद सकेंगी और निजी कॉरपोरेट्स की घुसपैठ होगी. इससे किसानों के उपज का उचित दाम नहीं मिल सकेगा. और किसानो का शोषड़ भी हों सकता हैं .ये सरे दर किसानो को सता रहे हैं .मंडियों का सिस्टम ख़त्म हो जाये गा. इस लिए देश भर के किसान जमकर कर इसका विरोध कर रहे हैं

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com