आशिफ अली/मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर के लॉकडाउन में मांगी थी जनता से उनकी राय । कहा कि दिल्ली में 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए अगर देनी चाहिए तो ? कितनी ढील देनी चाहिए?जनता से मांगा था सुझाव | अरविंद केजरीवाल सुझाव देने के लिए जारी किया था नंबर | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सुझाव मुझें इस नंबर पर मुझे कल शाम 5 बजे तक whatsapp करें 8800007722 या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड कर के देने को कहा था | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि अपील के बाद दिल्ली वासियों ने 5 लाख से ज़्यादा सुझाव दिये हैं | अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे।
दिल्लीवासियों, दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए- इस पर अपने सुझाव देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। 5 लाख से ज़्यादा सुझाव मिले हैं। आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे। https://t.co/hiT4Emefod
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 14, 2020