“हम हैं भारत” के बैनर तले कारगिल पार्क (अररिया), NRC-CAA-NPR विरोधी धरना को प्रशासन ने बंद करा दिया

“हम हैं भारत” के बैनर तले कारगिल पार्क में जो धरना चल रहा है जिसके लिए “हम हैं भारत” की तरफ़ से अनुमंडल पदाधिकारी अररिया को सूचना दे दी गई थी, धरना पहले चरण में दिनांक 7 जनवरी से 22 जनवरी तक चलना है, लेकिन पिछले दो दिन से प्रशासन की तरफ़ से अब उस जगह पर आपत्ति जताई जा रही थी! आज जिला प्रशासन के द्वारा कारगिल पार्क से धरना बन्द करा दिया गया और कहा गया है कि धरना कारगिल पार्क से हटा कर कहीं और ले जायें! हम लोगों के बहुत प्रयास के बात भी कारगिल पार्क में धरना करने की अनुमती नहीं दी गई जो बहुत दुखद है! आज कारगिल पार्क से धरना हटा लिया गया है! अब कल से ये धरना कॉंग्रेस कार्यालय के सामने टाऊन हॉल के निकट सुबह 10बजे से रात्री 8 बजे तक चलेगा! इस जगह का अनुमती भी ले ली गई है ।

ज़ाहिद अनवर, अररिया जिला
कन्वेनर- “हम हैं भारत”

SHARE