कांग्रेस का बहुत बड़ा इलज़ाम,JNU हिंसा के पीछे अमित शाह का हाथ,JNU कुलपति से इस्तीफा की मांग

नई दिल्ली: :जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर सवाल उठने लगे हैं।NU में लेफ्ट और राइट विंग के बीच हुए विवाद के बाद मामला देशभर में बढ़ चुका है. कई राजनेताओं ने इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वहीँ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर अमित शाह पर बड़ा इलज़ाम लगाया है गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा, “जेएनयू की घटना के पीछे गृह मंत्री अमित शाह और HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दोनों शामिल हैं। यह आधिकारिक रूप से प्रयोजित गुंडागर्दी थी। 72 घंटे हो गए, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई”।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि जिनकी पहचान हो गई है उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यह भी साफ है कि इस कुलपति के रहते सामान्य स्थिति नहीं हो सकती। इस कुलपति का त्याग पत्र लेना जरूरी है। रमेश ने यह भी कहा कि छात्रों की जो मांगें हैं उन पर भी विचार होना चाहिए।

बता दें कि जेएनयू में रविवार को हिंसा में 25 से ज्यादा छात्र-छात्राएं जख्मी हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity