चित्रा त्रिपाठी की हो रही है बेइज़्ज़ती,एसपी नेता अबू आज़मी के बाद अब जावेद अख्तर ने लगाई फटकार

नई दिल्ली :संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर सवाल करने पर मशहूर लेखक जावेद अख़्तर ने आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “आप पत्रकार हैं निष्पक्ष होकर पत्रकारिता किया करें।”

दरअसल जावेद अख़्तर नागरिकता कानून को लेकर आजतक पर चित्रा त्रिपाठी से बात कर रहे थे। जब चित्रा ने जावेद अख़्तर से सवाल पूछा कि “कौन से लोग है जो नागरिकता कानून की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे है।”

उसके जवाब में जावेद अख़्तर ने कहा कि आप पत्रकार है आपको निष्पक्ष होकर सवाल करना चाहिए पत्रकार को यह तय नहीं करना चाहिए कि वह किस तरफ है आपके सवाल से पक्षपात साबित हो रहा है, आप एंकर है आपको निष्पक्ष रहना चाहिए।

असल में जावेद अख़्तर का यह कहना सिर्फ चित्रा तक सिमित नहीं था बल्कि उन्होंने इस जवाब के जरिए मीडिया की वर्तमान स्तिथि को भी उजागर किया है।

जावेद अख़्तर ने नागरिकता कानून का विरोध करते हुए कहा कि एक गरीब जिसके पास सर ढकने के लिए छत नहीं है वह कागज़ कहां से दिखाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में करोड़ो लोगो को अपनी जन्मतिथि याद नहीं है वह लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र कहा से दिखाएगा।

इस से पहले एसपी नेता अबू आज़मी ने चित्र को फटकार लगाते हुए यहाँ तक कह दिया था की आप बीजेपी पार्टी ज्वाइन करलो ऐंकर आप को सोभा नहीं देता इस वीडियो आप खुद सुन सकते हैं

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity