चीनी मिल में हादसे से हुई मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

 

घोसी,मऊ मुज़फ्फर इस्लाम….किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के आसवानी इकाई में बीते सोमवार को जनरेटर के पंखे की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए कर्मचारी राजेन्द्र गोड़ की वाराणसी में मंगलवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी होते ही चीनी मिल के जीएम एल पी सोनकर ने पचास हजार रुपये की तत्कालिक सहायता देते हुए अन्य सहायता देने हेतु परिवाजनों को आश्वासन दिया था। किन्तु बुधवार को शव मिलते ही आक्रोशित परिजनों सहित चीनी मिल के कर्मचारियों ने मृतक के शव को आसवनी इकाई के प्रशासनिक भवन के सामने रख प्रदर्शन करने लगे। यह देख मिल प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे।आनन फानन में मौके पर पहुँचे जीएम एल पी सोनकर ने सहायता राशि के साथ ही मृतक की पत्नी को पेंशन एवं एक परिजन को नौकरी देने एवं अन्य फंड देने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों सहित चीनी मिल कर्मचारियों ने प्रदर्शन समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार हेतु ले गए।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com