मोब लिंचिंग की एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां एक मासूम , बेक़सूर को पीट-पीट कर मार डाला।

नई दिल्ली :शबीना सय्यद……. रांची के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। महेशपुर के रहने वाले निवासी मुबारक खान को चोरी के आरोप में लोगों की भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला। यह घटना शनिवार देर रात की है। इस वारदात के बाद मुबारक खान के घरवाले और गांव के लोगों की गुस्साई भीड़ थाना और मृतक के घर के आसपास जुट गई । पुलिस ने लोगों को ये अस्वासन दिलाकर वहां से रफा दफा कर दिया कि वो घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लेगी।
इस मामले में मुबारक के भाई तबारक खान की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गयी है। जिसमें उन्होंने ये बताया है कि भीड़ में शामिल लोगों ने मिलकर उसके भाई को पीट -पीट कर मार डाला है। उनका आरोप है कि रात के एक बजे ग्राम सिरका में बिजली के खंभे में बांधकर वहीं के कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर लाठी और डंडे और घातक हथियारों से मारकर हत्या कर दी । युवक को को मारने वाले सभी आरोपी फरार हैं।
पिछले कई सालों से मोदी सरकार में भीड़ के हमलों में बढ़ोतरी हुई है। और इसने कई नौजवानों को अपनी चपेट में ले लिया। मॉब लिंचिंग को हवा देने वाले तत्वों में धार्मिक कटटरता, सोशल मीडिया और राजनेताओं की बढ़ती पहुँच शामिल है।
मोदी सरकार में अब तक तक़रीबन 200 मामले मॉब लिंचिंग के सामने आये हैं।
भारत में भीड़ के हाथों हत्या यानी मॉब लिंचिंग के मामलों में हुए इजाफे ने बहुतों को परेशानकर रखा है। ज्यादातर बीजेपी शासित प्रदेशों में मुसलमानों हिन्दू भीड़ के हाथों मारे जा रहे हैं। मीडिआ रिपोर्टों से इकठ्ठा किये गए आंकड़ों के आधार पर यह बहस तेज़ हो गयी है कि मोदी सरकार में नफरत कि नाम पर किये जाने वाले अपराध बढ़े हैं।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com