नई दिल्ली . विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए एक ओर जहां यह कुर्सी बचाने की लड़ाई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में खुद को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश में है.जिसके लिए लगातार ममता बनर्जी पर बीजेपी हमलावर रही है इसके साथ ही कांग्रेस और वामदल अपनी स्थिति को ठीक ठाक करने को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं.
बंगाल के इस चुनाव में टीएमसी ने एक नारा दिया है, ‘बंगाल अपनी असली बेटी को चाहता है’. टीएमसी के इस नारे के जवाब में भाजपा ट्विटर अकाउंट से ममता समेत कुछ और महिला नेताओं की तस्वीरें ट्वीट की गई है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है ‘बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं.’