लुधियाना में कई जगह पर प्रदर्शन दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए
हाजी तहसीन यूथ अकाली दल और इरशाद प्रधान यूथ अकाली दल उपाध्यक्ष की अगुवाई में लुधियाना के टिब्बा रोड़ माया पूरी स्थित प्रदर्शन
बीती रात दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिल्ली पुलिस का काला चेहरा बे नकाब हो गया दिल्ली पुलिस के खिलाफ पंजाब में कई जगहों पर प्रदर्शन दिल्ली पुलिस का पुतला फुका गया और कहा कि सरकार अब प्रदर्शन करने पर भी रोक लगाना चाहती है जो एक संवैधानिक तरीका है संवैधानिक तरीके से भी प्रदर्शन करने नहीं दिया जा रहा है सरकार और पुलिस अहंकार में डूबी हुई है वह चाहती है कि अंधा कानून देश पर लागू करें और देश चुपचाप सहता रहे और बर्दाश्त करें देश में किसी भी काले कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा जब तक नागरीकता संशोधन बिल को वापस नहीं लिया जाता है तब तक देशभर में इसी तरीके से प्रदर्शन जारी रहेगा चाहे सरकार और पुलिस कैसा भी रवैया अपनाएं देश के नागरिक पीछे नहीं हटने वाले हर दौर में नागरिक पर हुकम चलाने वाली सरकारें आई है और फिर उसका एक ना एक दिन खामियाजा सरकारों को भुगतना पड़ता है और सत्ता से कहीं दूर जाकर नाम तक मिट जाता है देश में जो बांटने की राजनीति हो रही है यह किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा
भारत देश एक गुलदस्ता की तरह है जिसमें सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर दीपावली मनाते हैं और ईद ही मनाते हैं केंद्र में सत्ताधारी पार्टी चाहती है क्या देश के नागरिकों पर जुल्म हम करते रहें और नागरिक सहते रहे दिल्ली पुलिस में जो छात्रों और छात्राओं के साथ जो व्यवहार किया है वह व्यवहार एक पेशेवर मुजरिमों के साथ भी नहीं किया जाता है कैंपस में घुसकर गैर कानूनी तरीके से छात्र छात्राओं को पीटा गया बलके गिरफ्तार भी कर लिया गया छात्र संगठन का कहना है आगजनी और पत्थर बाजी छात्रों ने नहीं किया और दिल्ली पुलिस का भी बयान है की आगजनी और पत्थर बाजी से छात्रों का कोई लेना देना नहीं है फिर भी छात्रों के साथ इस तरीके का व्यवहार क्यों क्या देश में उठने वाले आवाज को इसी तरीके से सरकार और पुलिस दोनों मिलकर दबा देना चाहती है यह तो सरा सर संविधान का उल्लंघन है और देश में कानून नाम की कोई चीज है या नहीं है इसी जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई कर कई जज कोई वकिल और छात्र छात्राओं ने न जाने किस किस ओहदे पर ओहदेदार होंगे और देश की विकाश में कइयों का योगदान होगा
प्रदर्सन में शामिल हुए
हाजी इरशाद मलिक, हाजी तहसीन,नवाब मलिक, हाजी जुल्फां ,ज़ाकिर ,जुबैर मलिक मुंतजिर ,सलीम ,इस्लाम,
अलीम, इंतजार मलिक, अफ़ज़ल मुकर्रम और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे