जूडीशियल सर्विस परीक्षा पास कर हलीमा सादिया ने किया नाम रौशन,राजस्थान में बनी जज

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश से सटे राजस्थान जूडीशियल सर्विस परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के एटा की बेटी शहजादी हलीमा सादिया ने भी कामयाबी हासिल की है। एटा में में शहर के कचहरी रोड स्थित शहजादी हलीमा सादिया ने 197 अंक पाकर 37वां स्थान हासिल किया। उन्होंने जूडीशियरी सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल कर शहर को का नाम रौशन किया है।

जानकारी के लिये बता दें कि राजस्थान जूडीशियल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली सादिया ने हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा सेंट पॉल्स स्कूल से टॉपर विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण की है। उसके बाद दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनीवर्सिटी से बीए, एलएलबी किया।

सादिया ने राजस्थान जूडीशियल सर्विस की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सादिया का कहना है कि कुछ बनने और देश सेवा करने की प्रेरणा उन्हें उनके पिता अब्दुल शाहिद से मिली। उन्होंने न्यायिक अधिकारी बनने का लक्ष्य मन में सोचा था। वह पूरा हो गया है। उनके जज बनने पर भाई ताहा अहमद (ताज फोम) सहित तमाम लोगों ने खुशी का इज़हार किया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity