EVM हेरा-फेरी मामले पर प्रशासन द्वारा माफी मांगने पर आफजल अंसारी ने किया धरना समाप्त

मिल्लत टाइम्स,गाज़ीपुर:गाज़ीपुर संसदीय सीट से गठबंधन के बीएसपी प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी ने धरना समाप्त कर दिया है। अफज़ाल अंसारी ने ज़िला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त किया। ज़िला प्रशासन ने उनकी सभी मांगे मान ली हैं। इसके साथ ही जंगीपुर में बने स्ट्रांग रूम के पास इकठ्ठा समर्थक अब धीर-धीरे वहां से जाने लगे हैं।

गठबंधन प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी ने डीएम से मुलाकात के बाद बताया कि उनके पांच प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम निगरानी की दी अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि ये पांचों प्रतिनिधि तत्काल प्रभाव से स्ट्रांग रूम की निगरानी की शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों को पुलिस बेवजह परेशान नहीं करेगी।

अफज़ाल अंसारी ने इसके साथ ही अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए अफज़ाल अंसारी ने उन्हें अपने घरों में लौटने को कहा। अफज़ाल अंसारी ने कहा कि हज़ारों समर्थक बेगैर खाए पिए नके लिए पूरी रात खड़े रहे। ये जनता का प्यार वो कभी नहीं भुलेंगे।

मालूम हो कि कल रात EVM बदलने की आशंका को लेकर यहां काफी हंगामा हुआ था। दरअसल एक वीडियों में EVM को बदलते दिखाया जा रहा था। इसके बाद प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। गाजीपुर में जंगीपुर मंडी में मतगणना होनी है।(इनपुट पीएनएस खबर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity