कांग्रेस को सताने लगा डर , कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर लाया गया, BJP के पाले में जाने से बचाने की कवायद

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) असम में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के करीब एक माह पहले ही गठबंधन के उम्मीदवारों को दलबदल से बचाने की कवायद तेज कर दी है. कांग्रेसगठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर के रिसॉर्ट लाया गया है, ताकि बीजेपी उन्हें नतीजों के पहले या बाद में अपने पाले की कोशिश में कामयाब न हो पाए. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कम से कम 22 उम्मीदवारों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) का एक उम्मीदवार तो मतदान के पहले ही बीजेपी में शामिल हो गया था. इससे गठबंधन को गहरा झटका लगा था. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर मतदान स्थगित करने की मांग भी खारिज कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से सबक लेते हुए कांग्रेस गठबंधन ने अन्य उम्मीदवारों को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com