राकेश टिकैत का दावा -संसद के पास ही मंडी बनाएं गे,किसान अपनी फसल लेकर दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का एक सांसद किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देगा.राकेश टिकैत हालांकि टिकैत ने बीजेपी सांसद के नाम की जानकारी नहीं दी है . टिकैत ने कहा कि जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन होगा.
सूत्रों के अनुसार टिकैत ने कहा कि संसद पर मंडी बने गी. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम कहीं भी फसल बेच सकते हैं. किसी भी दाम पर बेच सकते हैं. ऐसे में जहां पर कृषि के कानून पास किये गये हैं उसी संसद के बाहर किसान फसल बेचेंगे क्योंकि वहां पर तो MSP की गांरटी मिल जाएगी.
किसान अपनी फसल लेकर सीधा दिल्ली आएं
टिकैत ने दावा किया कि वह किसानों से कह रहे हैं कि वह अपनी फसल लेकर सीधे दिल्ली लेकर आएं और संसद पर बेचें ताकि उन्हें सही दाम मिल सके.

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com