कोलकाता में रैली करके कांग्रेस और लेफ्ट ने दिखाया दम,बीजेपी और टीएमसी परेशान

नई दिल्ली :मेनस्ट्रीम मीडिया ने पश्चिम बंगाल के चुनाव को बीजेपी बनाम टीएमसी दिखाए बना दिया है इन सब के बीच कांग्रेस और वाम दलों (लेफ़्ट) ने रविवार को कोलकाता में रैली का आयोजन करके TMC और BJP के खेमें में खलबली मचा दी है इसके जरिये अपने सियासी वजूद का अहसास कराया है । इस रैली में अच्छी-खासी भीड़ जुटी और यह संदेश दिया गया कि बंगाल में लड़ाई केवल बीजेपी और टीएमसी के बीच ही नहीं है बल्कि यह गठबंधन भी मजबूती से चुनाव लड़ेगा।

रैली में सीपीएम के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने बीजेपी पर जनता को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि लगातार टीएमसी के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी पहले भी एनडीए का हिस्सा रही है और आने वाले वक़्त में वह सरकार बनाने के लिए एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला लेगी।

बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी अपने भाषढ के दौरान टीएमसी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा चौधरी ने कहा कि उनका यह गठबंधन बंगाल चुनाव को दो ध्रुवीय नहीं रहने देगा और चुनाव में बीजेपी और टीएमसी को शिकस्त मिलेगी।
रैली में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ़) के कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com