ज़िला पुलिस को मिली बड़ी सफलता लेक़िन अपराधियों का तांडव ताबड़तोड़ फायरिंग जारी

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट…..सीतामढ़ी ए एसपी आईपीएस प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में कई लूट पार्ट और गोली कांड के अपराधियों को दबोच जेल भेजा सरस्वती पुजा के दिन बाजपट्टी थाना अन्तर्गत दाउदपुर मोड़ के पारा लोहा व्यापारी से अस्सी हजार रूप्य मोबाईल की लूट – पाट पिस्तौल दिखाकर की गयी थी इसी शाम को बाड़पुर में श्मशान कब्रिस्तान के पास एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर साना चॉदी की लूट – पाट की गयी थी । दिनांक -22.02.2021 को मदारीपुर में दिन के लगभग साढ़े चार बजे सी 0 एस 0 पी 0 संचालक से लूट – पाट की घटना पिस्तौल की बल पर कार्य की गयी थी । इस घटना में सी 0 एस 0 पी 0 संचालक गोली लगने के कारण जख्मी भी हो गये थे । इन सभी कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है । उक्त सभी कांडों में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है हालाकि कुछ अभि 0 फरार चल रहे है जिसके विरूद्व निरंतर छापामारी विशेष पुलिस टीम गठित कर की जा रही है । दिनांक -22.02.2021 को सी ० एस ० पी ० संचालक से लूट के दौरान अमि 0 विपीन कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पिता – रामाकांत राउत सा ० बनगाँव वार्ड नं 0 12 थाना – बाजपट्टी जिला – सीतामढ़ी को ग्रामिणों के द्वारा पकड़ा गया था अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया जिसके पास से दिनांक -16.02.2021 को दोनों ही कारित लूट – पाट में प्रयुक्त देशी पिस्टल लोडेड स्थिति में बरामद किया गया । साथ ही अभि 0 के पास से 150 ग्राम गाजा बरामद किया गया । अभि 0 से पुछ – ताछ की गयी इस दौरान हुए लूट – पाट की घटना में अन्य अमि 0 01. राजा कुमार पिता – उमाशंकर राय सा 0 – संडवारा 02. सरोज कुमार पिता – हरिशंकर प्रसाद सा 0 मधुवन बाजार दोनों थाना – बाजपट्टी जिला – सीतामढ़ी के संलिप्तता का पता चला । दिनांक -24.02.2021 को महम्मदा डकैती की योजना बनाते हुए अभि 0 सराजे कुमार एवं बेचन कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि राजा कुमार , रिक्की कुमार , कारी उर्फ मुंहफोरवा एवं अजय कुमार मागने में सफल रहे । पकड़ाये अभि 0 सरोज कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा दिनांक -16.02 . 2021 को लोहा व्यापारी से लूटा गया मोबाईल बरामद हुआ तथा दिनांक -22.02.2021 को सी ० एस ० पी ० संचालक से लूट – पाट के दौरान उपयोग किये गये अभि ० बिपीन कुमार का मोटरसाईकल बी 0 आर 030 वाई -9867 भी बरामद किया गया । अभि 0 बेचन कुमार के पास से दिनांक -16.02.2021 को लोहा व्यापारी से लूट – पाट के दौरान उपयोग किया गया अपाची मोटरसाईकल BR30X – 7539 बरामद किया गया । सरोज कुमार के निशानदेही पर सरोज कुमार के घर से दिनांक -22.02.2021 को सी ० एस ० पी 0 संचालक से लूटा गया बैग बरामद किया गया । बैग में सी ० एस ० पी ० से संबंधित कागजात एवं सी ० एस ० पी ० संचालक का बैंक द्वारा प्रदत पहचान पत्र बरामद किया गया । पूर्व में दिनांक -02.11.2020 को पुपरी के व्यापारी से सं लूट – पाट की घटना बस में की गयी थी । इस घटना में अमि 0 रिक्की ब्लू रंग के गलैमर मोटरसाईकल से रेकी कर रहे थे । विपीन , राजा , सरोज बस में सवार हो गये तथा पिस्टल के बल पर लूट – पाट कर मौला नगर से पहले बस रोकवाकर उतरकर भाग गये । लूट के दौरान चार लाख साठ हजार रूप्ये को बराबर – बराबर आपास मे बॉट लिये । अभि 0 बिपीन कुमार द्वारा लूट – पाट उपयोग किया गया पिस्तौल बरामद कर लिया गया । अमि 0 विपीन कुमार पूर्व में नानपु थाना कांड सं 0 196/20 दिनांक -08.06.2020 धारा -392 भा०.द 0 वि 0 जेल भेजा गया था । इन सभी टनाओं में बाजपट्टी थाना कांड सं 0 39/21 , 40/21 , 41/21 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com