स्कूटर पर बैठ कर मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंची ममता बनर्जी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का अनोखा विरोध

नई दिल्ली : देश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से हाहाकार मचा है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रील-डीजल की बढ़ती कीमतों का अनूठे अंदाज़ से विरोध किया है. ममता बनर्जी आज ने कार की सवारी छोड़कर स्कूटर पे बैठ कर दफ्तर पहुंची. स्कूटर उनके मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे, और सीएम ममता उनके पीछे बैठी हुईं थीं. आप को बता दें कि यह कोई आम स्कूटर नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाला एक ख़ास तरह का स्कूटर था. स्कूटर के सवारी के दौरान हेलमेट के साथ ममता बनर्जी मुंह पर मास्क लगाई हुई थीं और गले में एक पट्टा भी लटक रहा था . उस पट्टे पर लिखा था, “आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना”

इससे पहले बिहार में तेजस्वी यादव ट्रैक्टर चला कर विधान सभा पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि सरकार जनता कि बात नहीं सुन रही है तानाशाही रवैया अपनाये हुए है

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com