मिल्लत टाइम्स की ख़बर का असर सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी एसडीओ और सीओ के साथ समीक्षा बैठक कर दिया आदेश दाखिला ख़ारिज.

मिल्लत टाइम्स की ख़बर का असर सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी एसडीओ और सीओ के साथ समीक्षा बैठक कर दिया आदेश दाखिला ख़ारिज में रिजेक्शन लगाने का रीजन पुख्ता होनी चाहिए लापरवाही बरतने वाली अधिकारी पर होगी सख़्त कार्रवाई जिला प्रशासन

(मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट)….सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी अंचलाधिकारियों,अनुमंडल पदाधिकारियो सहित वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली,दाखिल खारिज, जमाबंदी,सैरात बंदोबस्ती आदि का समीक्षा किया एवम कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की हर हाल में निर्धारित अवधि से पूर्व दाखिल खारिज के मामलों का निपटारा कर दे। किसी भी हाल में मामलों को लंबित न रखे। रिजेक्शन का सही एवम ठोस कारण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को एक सप्ताह में शून्य करे। उन्होंने कहा कि 63 दिनों से अधिक लंबित मामलों की सूची बनाकर अविलम्ब उसका निष्पादन करे एवम आवश्यता पड़ने स्थल निरीक्षण कर स्थिति का अवलोकन भी कर ले। उन्होंने कहा की प्रत्येक माह अच्छे कार्य करने वाले अंचल एवम हल्का को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा,वही खराब प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ करवाई की जाएगी।

उन्होंने मेजरगंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे प्रमंडल में मेजरगंज प्रदर्शन प्रथम एवम पूरे राज्य में द्वितीय स्थान पर है। उन्होंने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्धता के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए ससमय भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उक्त अवसर पर एडीएम मुकेश कुमार,निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी सीओ आदि उपस्थित थे। ।*

अवैध शराब से संबधित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर अवश्य करे।आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com