अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंटर परीक्षा में सर इकबाल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मऊनाथ भंजन (मुज़फ्फर इस्लाम)……. सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ के एक ही घर की तीन छात्राओं ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के 10+2 के प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। इन बच्चियों की सफलता से विद्यालय की शिक्षिकाओं केे साथ ही परिवार के लोगों में भी खुशी है। सर इकबाल पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल करने वाली डोमन पुरा के मोहम्मद इरफान की पुत्री अदीबा ईरफान ने ओबीसी 48 रैंक तो इसी मुहल्ला निवासी अब्दुल हन्नान की बेटी रेमशा परवीन ने 50 रैंक व फरहा नौशीन ने ओबीसी 87 रैंक के साथ एएमयू के 10+2 की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
इसके इलावा डोमन पुरा पश्चिम के शैख मोहम्मद अबुनसर की बेटी अदिला तबस्सुम ने ओबीसी 10रैंक और मोमिन पुरा मिर्ज़ाहादीपुरा निवासी मोहम्मद इब्राहिम की पुत्री तज़ईन इब्राहिम ने भी सफलता प्राप्त की है। इन बच्चियों की तैयारी में सर इकबाल पब्लिक स्कूल प्रबन्धक ओजैर गिरहुस्थ, विद्यालय की अध्यापिकाओं और स्कालर फाउंडेशन के डायरेक्टर ओवैस तरफदार के मार्गदर्शन में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करवाई और समय-समय पर इन्हें मोटिवेट भी करते रहे। लाकडाउन को बच्चियों ने उपहार के रूप में प्रयोग करते हुए खूब मेहनत की।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com