बिहार सहित हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे फारुख शेख

शिवहर के फारुख शेख एक अरब के मालिक

विधान परिषद के उम्मीदवार फारुख शेख मुंबई के बेस्ड कारोबारी

शिवहर—–राजद कोटे से विधान परिषद के नामांकन दाखिल करने वाले फारुख शेख सारे अफवाहों को पछाडते हुए शिवहर जिला से पूरे सूबे सहित या कहे तो पूरे देश में अल्पसंख्यक का सबसे बड़ा चेहरा उभरकर सामने आया है।

फारुख शेख के नामांकन देने से एक बार फिर से अल्पसंख्यक नेता का चेहरा बिहार सहित पूरे देश के राजनीतिक पटल पर उभर कर सामने आया है तथा उनके चहेते एवं शुभचिंतकों ने बधाई देनी शुरू कर दी है।

यहां तक कि शिवहर में अब अल्पसंख्यक का नेता के रूप में फारुख शेख का नाम हर एक लोगों के जुबां पर आ गया है, गौरतलब हो कि फारुख शेख, पिता स्व० अब्दुल लतीफ, फारूख शेख चार भाईयों में तिसरे नम्बर पे है इन के पास बहन नहीं है ,
फारूख शेख की शादी समस्तीपुर जिले में है इन के पास दो लडक और दो लड़की है ,
फारूख शेख
शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव निवासी है, तथा वे मुंबई के बेस्ट कारोबारी भी है तथा राजद का सबसे अमीर उम्मीदवार भी है।

फारुख शेख एवं उनके पत्नी के पास कुल मिलाकर तकरीबन एक अरब के संपत्ति है, फारुख शेख से ज्यादा उनकी पत्नी 95 करोड़ की मालकिन है, चार संतानों के पिता फारुख शेख राष्ट्रीय जनता दल का सबसे अमीर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

कई लोगों ने बताया है कि अब तो शिवहर जिला के लिए अल्पसंख्यको का नेता मिल गया है, जो विधायक खेमें से नाराज चल रहे रहे लोगों ने बताया है कि अब हम लोगों के प्रदेश स्तर एवं राज्य स्तर का नेता मिल गया है।

सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए फारुख शेख को नेता मान लिया है जिन्होंने अपनी कर्मठता एवं राजनीतिक सक्रियता से इतनी ऊंची मुकाम को हासिल किया है।
सुरसंड विधायक अबू दुजाना साहब , सैदपुर विधायिका मंगीता देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष तालीमी मरकज संघ नुजहत जहां ,
राजद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ज़फ़र कमाल अल्वी,
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नानपुर के प्रखंड अध्यक्ष मो, रिजवान , उपप्रमुख नानपुर एवं प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन
प्रखंड अध्यक्ष पुपरी सादिक हुसैन , जिला अध्यक्ष मो, चांद, बोखडा प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख,
राजद के सभी कार्यकर्ता गण,
शिवहर जिले के नया गांव के मो, पप्पू, मो, निराले , मो, तबरेज अहमद, राजु, शामिल हैं

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity